हर दर्द से मैं जीत के दिखाउंगा

दर्द हैं और गम हैं,
आंखें। भी नम हैं,
लेकिन ये उम्मीद है,
ये विश्वास है मैं फिर मुस्कुराऊंगा,
 हर दर्द से मैं जीत के दिखाउंगा,
तूफान दुखों का आता है,
जिंदगी को बिखेर जाता है,
लेकिन मैं फिर नयी दुनिया बनाउंगा,
हर दर्द से जीत के दिखाउंगा,
न राह दिखती हैं,
न  कोई मंजिल,
मझधार में है नईया दिखता नहीं हैं साहिल,
लेकिन मैं नया रास्ता बनाऊंगा,
हर दर्द से जीत के दिखाउंगा,
मिली जिंदगी में हार है ,
दिल टूटा बार बार हैं,
फिर उठूंगा फिर लड़ूंगा पहचान अपनी बनाऊंगा,
हर दर्द से जीत के दिखाउंगा,
साथ दोस्तो ने छोड़ा हैं,
मुंह अपनों ने भी मोड़ा है,
गम नहीं हैं अब मुझे ,
मैं पर्याय लुटाता जाऊंगा,
हर दर्द से मैं जीत के दिखाउंगा,
खुशियों की चाहतो में मैंने जिंदगी को खो दिया,
फिर चलूंगा फिर जियूगा,
नई जिंदगी बनाऊंगा,
हर दर्द से मैं जीत के दिखाउंगा,
हर दर्द से मैं जीत के दिखाउंगा।

                                       _Anuj Singh 😎😎😐😐😎😐😎😐😐😎😐



Comments

Popular posts from this blog

कामयाबी कैसे मिले

युवा

जीतना हैं तो