Posts

मेरी बडी बहन

Image
कुछ अटपटी दास्ताँ हैं, मेरी बडी बहन की, थोड़ी शरारत से भरी, दिखती हैं परी , बिन पंखों उड़ती हैं, समझो यह एक पहेली हैं, चंचल हैं पर भोली हैं,  जो बात-बात मे आँखों से चलाये गोली, चाहत के रंगों से खेले होली, पर थोड़ी हैं बड़बोली, आँखें हैं उसका दर्पण,  प्रेम पर ही उसका समर्पण, बिखेरती हैं चाहत के रंग, जिदंगी जीने का आता उसे यही ढंग, हैं बडी क्यूट पर उडे थोड़े से उसके फ्यूज, दुश्मन को भी दोस्त वो माने, आपने परायो मे फर्क न जाने, दुनिया जमाने के रंग न पहिचाने, मेरी बात कभी न माने, पर मेरी मोहब्बत को वो जाने, जिदंगी के असल मायने उसी ने जाने, दिखती हैं सयानी, अरिजीत के गानों की दीवानी, ढोकले मे अटकी उसकी जान, उसे नहीं सही गलत की पहचान, बिन बोले उसकी हर बात समझ जाऊ, पर ये बात उसे कैसे समझाऊ, मुस्कुराहट से अपनी पत्थर भी पिघला दे, दिलो मे जली नफरत की आग बुझा दे,  चाट सी चटपटी उसकी बातें, मीठी ज्यादा तीखी कम, सावन के झूलो  सी झूलती हैं , मुसीबतों से भी लूडो खेलती हैं, टुटे सपनों को सजोकर राह बनती हैं, बस उसकी यही बात मुझे भाती हैं, कुदती फिरती ह...

प्रेम कहानी

Image
मेरे हर जर्जे पर दर्द से लिखी ये मेरी कहानी हैं मुस्कुरा कर मुझे दुनिया की हर रस्म निभानी हैं, मुसीबतों से ही मैंने जूझ कर लिखी अपनी ये प्रेम कहानी हैं 

Social media icons

Image
Do https://in.pinterest.com/mayanksingh3434/ https://www.instagram.com/prashantsin htt ps://mobile.twitter.com/home

हर दर्द से मैं जीत के दिखाउंगा

Image
दर्द हैं और गम हैं, आंखें। भी नम हैं, लेकिन ये उम्मीद है, ये विश्वास है मैं फिर मुस्कुराऊंगा,  हर दर्द से मैं जीत के दिखाउंगा, तूफान दुखों का आता है, जिंदगी को बिखेर जाता है, लेकिन मैं फिर नयी दुनिया बनाउंगा, हर दर्द से जीत के दिखाउंगा, न राह दिखती हैं, न  कोई मंजिल, मझधार में है नईया दिखता नहीं हैं साहिल, लेकिन मैं नया रास्ता बनाऊंगा, हर दर्द से जीत के दिखाउंगा, मिली जिंदगी में हार है , दिल टूटा बार बार हैं, फिर उठूंगा फिर लड़ूंगा पहचान अपनी बनाऊंगा, हर दर्द से जीत के दिखाउंगा, साथ दोस्तो ने छोड़ा हैं, मुंह अपनों ने भी मोड़ा है, गम नहीं हैं अब मुझे , मैं पर्याय लुटाता जाऊंगा, हर दर्द से मैं जीत के दिखाउंगा, खुशियों की चाहतो में मैंने जिंदगी को खो दिया, फिर चलूंगा फिर जियूगा, नई जिंदगी बनाऊंगा, हर दर्द से मैं जीत के दिखाउंगा, हर दर्द से मैं जीत के दिखाउंगा।                                        _Anuj Singh 😎😎😐😐😎😐😎😐😐😎😐

माँ

Image
सौ-सौ राते  जागकर काटती हैं, फूलों जैसे वो डाटती हैं, अंधेरों को चीरकर , जिदंगी को रौशन कर जाती हैं, दुनिया में भटके जिसके लिए, वो जन्नत हैं माँ के कदमों में, धड़कन सी दिल में बसती है, माँ फूलों जैसे हँसती हैं, प्रीत की डोरी से रिश्तो को बँधे रखती हैं, माँ खुशनसीबों को मिलती हैं, हर मंजिल का मुकाम हैं, दुनिया जिसकी गुलाम हैं, दुर्गा ,काली,लक्ष्मी की मूरत हैं, वास्तविक प्रेम की सूरत हैं, जिदंगी की जरूरत है, खुदा से भी खुबसूरत हैं, खुदा की परछाई हैं, जीवन की सच्चाई हैं माँ _jaya singh

I am your

I am the of  ocean of love made with yours wishes,I have found you I am yours _jAya

जीतना हैं तो

अगर आप चाहते है कि दुनिया आपके साथ चले ,                      तो आप पहले अपने साथ चलना सिखे ।।                          दुनिया उसे जीता हुआ मानती हैं,                                    जो दुनिया को हार मनवाता हैं।। _jAya